पीएम मोदी के दौरे से गोवा में जोश, प्रधानमंत्री करेंगे प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण
कैनाकोना, 28 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोवा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उत्सव ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव' के अवसर पर कैनाकोना स्थित मठ के दर्शन करेंगे।