कानून के क्षेत्र में एआई के लिए इनोवेशन और नैतिकता महत्वपूर्ण हैं, जेजीयू के पब्लिक लेक्चर में बोले सिरिल श्रॉफ
सोनीपत, 29 जनवरी (आईएएनएस)। “नेतृत्व और विरासत की चर्चा के केंद्र में हमारी राष्ट्रीय पहचान और हमारे संवैधानिक मूल्य हैं। हमने आत्मनिर्भरता और अपनी सभ्यता और मूल्यों में विश्वास का मार्ग चुना है। भारत के पास इन मूल्यों, कानून के शासन और उन मूल्यों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के साथ अलग पहचान बनाने का अवसर है जो वैश्विक उथल-पुथल के बीच भी कायम रहेंगे,” यह बात सिरिल अमरचंद मंगलदास के मैनेजिंग पार्टनर और सिरिल श्रॉफ सेंटर फॉर एआई, लॉ एंड रेगुलेशन के चेयरपर्सन ने सिरिल श्रॉफ ने “कानून, नेतृत्व और विरासत: बदलते विश्व के लिए भारतीय कानूनी पेशे को पुनर्परिभाषित करना” विषय पर एक विशेष पब्लिक लेक्चर में कही।