100वें टेस्ट में शतक के करीब मुशफिकुर रहीम, इन 11 बल्लेबाजों ने हासिल की है ये उपलब्धि
खेलक्रिकेटNovember 19, 2025 6:54 PM

100वें टेस्ट में शतक के करीब मुशफिकुर रहीम, इन 11 बल्लेबाजों ने हासिल की है ये उपलब्धि

मीरपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच मीरपुर में दूसरा टेस्ट बुधवार से शुरू हुआ। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के करियर का यह 100वां टेस्ट है। इसलिए यह विशेष है। रहीम इस मैच को और यादगार बनाने की दहलीज पर हैं और शतक की दहलीज पर हैं।

राजस्‍थान: पीएम किसान सम्‍मान निधि की राशि मिलते ही अन्‍नदाताओं के खिले चेहरे, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

November 19, 2025 8:59 PM

जयपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। राजस्‍थान में सम्‍मान निधि मिलने के बाद अन्‍नदाता के चेहरे खिल उठे। उन्‍होंने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

राजकुमार हिरानी : दोस्तों की सटीक सलाह और समाज की कहानियों से गढ़ी बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर दुनिया

November 19, 2025 8:14 PM

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कॉलेज और स्टूडेंट्स लाइफ को केंद्र में रखकर कई फिल्में बनीं। लेकिन, राजकुमार हिरानी ने इस जॉनर की फिल्मों को ऐसा ट्रीटमेंट दिया कि कोई भी बॉलीवुड की फॉर्मूला फिल्मों से ऊब चुका दर्शक कहने से पीछे नहीं हटा 'सुबह हो गई मामू'। ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में राजकुमार हिरानी की ही गढ़ी-बुनी कहानियां थीं।

  • जन्मदिन विशेष: मिसाल हैं मैरी सीन यंग, स्टार जिसने शोहरत गंवाई पर नहीं मानी हार

    November 19, 2025 7:34 PM

    नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। मैरी सीन यंग की कहानी उस चमकदार दुनिया की कहानी है जहां सपने पूरे भी होते हैं और अचानक बिखर भी जाते हैं। 20 नवंबर 1959 को जन्मी यह अभिनेत्री 1980 के दशक में हॉलीवुड के आसमान पर एक चमकता हुआ तारा बनकर उभरी थीं। उनकी आंखों में एक अजीब-सी चुंबकीय ताकत थी। निर्देशक उन्हें कैमरे पर देखते ही समझ जाते थे कि वे अलग हैं; उनमें एक फिल्मी जादू था। ब्लेड रनर ने उन्हें सदाबहार फ्रेमों में हमेशा के लिए कैद कर दिया। रिडली स्कॉट की इस फिल्म में वह एक ऐसी फ्यूचरिस्टिक म्यूज की तरह थीं जिसे लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं।

  • शिल्पा-मिथुन की ऑनस्क्रीन जोड़ी आज भी फेवरेट, फैंस की डिमांड पर की नौ फिल्में

    November 19, 2025 4:38 PM

    मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। 1990 और 2000 के दशक के बीच बॉलीवुड में कई अभिनेत्री आईं और चली गईं, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं। शिल्पा शिरोडकर उन्हीं में से एक हैं। अपनी खूबसूरती, अदाकारी और स्क्रीन पर सहज हाव-भाव के लिए प्रसिद्ध शिल्पा ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। लोगों ने उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ बेहद पसंद की।

  • 'हर एक्टर की आंखों में होता है यह सपना...' फिल्मफेयर नॉमिनेशन पर बोले एक्टर करण आनंद

    November 19, 2025 8:12 AM

    मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। साल 2014 में यशराज फिल्म्स की ‘गुंडे’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले प्रयागराज के अभिनेता करण आनंद फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में अपनी वेब फिल्म ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) श्रेणी में नॉमिनेट हुए हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में करण ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 11 साल के सफर, नेपोटिज्म, स्ट्रगल और इंडस्ट्री में आए बदलाव पर खुलकर बात की।

एशेज 2025-26: बेन स्टोक्स लगा सकते हैं 'स्पेशल फिफ्टी', आस-पास भी नहीं कोई दूसरा बल्लेबाज

November 19, 2025 8:45 PM

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। टेस्ट क्रिकेट की सर्वाधिक रोमांचक सीरीज एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में हो रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों के शीर्ष खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आगामी एशेज में एक अनूठा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

November 18, 2025 7:06 PM

Delhi Blast के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की धमकी!

लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली में दहशत का माहौल और गहरा हो गया है। राजधानी पहले से ही हाई-अलर्ट पर थी, और इसी बीच मंगलवार सुबह एक फोन कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सतर्क कर दिया। कॉलर ने दावा किया कि दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और 4 जिला अदालतों साकेत कोर्ट, द्वारिका कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में बम होने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और सभी पांचों स्थानों को तुरंत खाली कराया गया। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुँच कर तलाशी अभियान में जुट गईं। फिलहाल पुलिस कॉल और ईमेल के स्रोत का पता लगाने में लगी है और इसे लाल किला धमाके के बाद जारी सुरक्षा चुनौतियों से जुड़े घटनाक्रम के तौर पर भी देख रही है।#DelhiBlast #BombThreat #SaketCourt #DwarkaCourt #RohiniCourt #PatialaHouseCourt