आंखों की थकान को झट से दूर करता है ठंडा कॉटन पैड, ऐसे करें इस्तेमाल
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। आजकल स्क्रीन के सामने घंटों काम करना मजबूरी बन चुकी है। इससे आंखों की सेहत पर खराब असर पड़ता है। आंखें थक जाती हैं, जलन होती है और सूजन आ जाती है। ऐसे में आसान उपाय है ठंडे कॉटन पैड का इस्तेमाल। यह आसान तरीका आंखों को तुरंत राहत देता है और कोई खर्च भी नहीं लगता।