जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी से मिलकर भारतीय समुदाय के लोग बोले, हम इतिहास रच रहे हैं

जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी से मिलकर भारतीय समुदाय के लोग बोले, हम इतिहास रच रहे हैं

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे के क्रम में शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंचे। यहां उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले 'जी-20 लीडर्स' समिट में हिस्सा लेंगे।

क्यों पानी में डूबा रहता है रत्नेश्वर महादेव मंदिर? श्राप या फिर कोई चमत्कार

November 21, 2025 10:00 PM

वाराणसी, 21 नवंबर (आईएएनएस)। धर्म नगरी काशी में स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में एक बड़ा रहस्य है। दुनिया में भगवान शिव के जितने भी मंदिर हैं, उनमें यह मंदिर अपनी अलग पहचान रखता है। वजह है इसका साल भर में आधे से ज्यादा समय पानी में डूबा रहना।

'अगर तुम मिल जाओ…' रोमांटिक अंदाज में नजर आईं भाग्यश्री, पति को डेडिकेट किया गाना

November 21, 2025 9:15 PM

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ फेम भाग्यश्री सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। पोस्ट किए लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस रोमांटिक अंदाज में नजर आईं।

पीएम मोदी ने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतिभागियों को दी बधाई

November 21, 2025 4:58 PM

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि इसमें हिस्सा लेने वाले युवा प्रतिभागियों का जो जोश और उत्साह देखने को मिला, वो अद्भुत था। उन्होंने अपनी क्षमता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

November 20, 2025 11:40 PM

क्या होता है SIR, क्यों है ये जरूरी? जानें पूरी डिटेल!

बिहार में एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद अब इसका दूसरा और बड़ा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल को मिलाकर 9 राज्यों के साथ-साथ अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी, इन 3 केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 321 जिलों और 1,843 विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 51 करोड़ मतदाता शामिल हैं। इन सभी 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की गणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी। हर मतदाता को 27 अक्टूबर 2025 तक दर्ज उनके नाम के आधार पर एक स्पेशल काउंट फॉर्म, EF दिया जा रहा है, जो आंशिक रूप से पहले से भरा हुआ होगा। सभी ईएफ फॉर्म छप चुके हैं और उनका वितरण शुरू हो गया है। इस विशाल अभियान के लिए चुनाव आयोग ने 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), 7 लाख 64 हजार बूथ लेवल एजेंट (BLA), 10 हजार 448 ERO/AERO और 321 DEO नियुक्त किए हैं। गणना अवधि के दौरान BLO कम से कम तीन बार हर घर पहुंचेंगे। ऐसे में आइए एसआईआर के बार में विस्तार से समझते हैं।#SIR #SpecialIntensiveRevision #VoterListUpdate #ElectionCommissionOfIndia #SIR2025 #IndianElections