अयोध्या: कारसेवकों ने याद किया 1992 का संघर्ष, ध्वजारोहण को ‘दशकों पुराना संकल्प पूरा होने’ का क्षण बताया
अयोध्या, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्या में होने वाले भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर 1992 के आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में रहे कारसेवक संतोष दूबे भावुक हो उठे। उन्होंने इसे “दशकों पुराने संकल्प की सिद्धि” बताते हुए कहा कि यह पल उन सभी कारसेवकों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है जिन्होंने आंदोलन में अपना सर्वस्व झोंक दिया था। दूबे का कहना है कि जिन संघर्षों, बलिदानों और पीड़ा को उन्होंने और उनके साथियों ने झेला, वह आज मंदिर की पूर्णता देखकर सार्थक प्रतीत हो रहा है।