गुजरात : नवसारी के सिमलगाम गांव में वर्षा जल संचयन से संरक्षण की अनूठी पहल
नवसारी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के नवसारी जिले की जलालपुर तालुका में सिमलगाम गांव वर्षा जल संचयन के मामले में मिसाल बनकर सामने आया है। सिमलगाम गांव में बारिश के पानी को इकट्ठा कर जल संरक्षण की मुहिम चलाई जा रही है। सरकार के इन प्रयासों में नवसारी के सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, जिससे जल संचयन और संरक्षण में बहुत लाभ हो रहा है।