रूफटॉप सोलर में गुजरात अव्वल, 5 लाख इंस्टॉलेशंस, 1,879 मेगावाट क्षमता हासिल
गांधीनगर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 5 लाख से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर लिए हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 1,879 मेगावाट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत प्राप्त यह उपलब्धि रूफटॉप सोलर को अपनाने में गुजरात की अग्रणी भूमिका को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।