यूपी में खाद की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, अब लगेगा एनएसए
लखनऊ, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। योगी सरकार खाद की कालाबाजारी को लेकर काफी सख्त है। राज्य सरकार ने खाद की कालाबाजारी के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई करते हुए साफ संदेश दिया है कि खेती और किसान हितों से जुड़ा अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।