बिहार चुनाव 2025: पूर्व मंत्रियों का गढ़ रहा है मखदुमपुर सीट, राजद की पकड़ मजबूत
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मगध क्षेत्र में जहानाबाद जिले की मखदुमपुर का नाम सुनते ही भले ही किसी मुस्लिम बहुल इलाके की तस्वीर बनती हो, लेकिन हकीकत में यह कस्बा कई विरोधाभासों को अपने भीतर समेटे हुए है। जब हम मखदुमपुर की बात करते हैं, तो 2020 के विधानसभा चुनाव का वो नतीजा याद आता है, जिसने राजद को इस अनुसूचित जाति (एससी) सीट पर फिर से जीत का परचम लहराने का मौका दिया।