अरावली को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है : भूपेंद्र यादव (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

अरावली को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है : भूपेंद्र यादव (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर उठ रहे सवालों और देशभर में चल रही चर्चाओं के बीच सरकार का पक्ष जानना अहम हो गया है। इसी संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत की और अरावली से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखी। इस बातचीत में उन्होंने सरकार की मंशा, नीतिगत सोच और पर्यावरण संरक्षण को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा की। प्रस्तुत हैं इस खास बातचीत के प्रमुख अंश।

अरावली को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है : भूपेंद्र यादव (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

December 23, 2025 9:19 AM

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर उठ रहे सवालों और देशभर में चल रही चर्चाओं के बीच सरकार का पक्ष जानना अहम हो गया है। इसी संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत की और अरावली से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखी। इस बातचीत में उन्होंने सरकार की मंशा, नीतिगत सोच और पर्यावरण संरक्षण को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा की। प्रस्तुत हैं इस खास बातचीत के प्रमुख अंश।

'मुझे तुम पर गर्व है...' अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज

December 23, 2025 9:11 AM

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात स्टार बने अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी दोस्त और को-एक्टर अनीत पड्डा ने खास अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अनीत ने मैसेज भी लिखा, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आईं।

कर्लिंग: जमे हुए तालाबों और झीलों पर खेला जाने वाला खेल, जिसने विंटर ओलंपिक में बनाई पहचान

December 22, 2025 8:32 PM

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बर्फ पर खेला जाने वाला रणनीतिक खेल कर्लिंग को 'बर्फ का शतरंज' कहा जाता है, जिसमें एक खिलाड़ी ग्रेनाइट के भारी-भरकम पत्थर (कर्लिंग रॉक) को लक्ष्य की ओर धकेलता है और टीम के साथी झाड़ूनुमा चीज की मदद से कर्लिंग रॉक की दिशा और गति को नियंत्रित करते हैं। यह रोचक खेल सटीकता, तालमेल और रणनीति पर आधारित होता है।

December 22, 2025 4:20 PM

UP Assembly Uproar Over Codeine Cough Syrup | SP, Congress Target BJP Government

UP Assembly sees protest of SP MLAs over the codeine cough syrup issue.The protest included posters and banners demanding strict action.Leader of Opposition Mata Prasad Pandey led the demonstration.#codeine #coughsyruptragedy #uttarpradesh #samajwadiparty