वीरू, ठाकुर और गब्बर के बिना अधूरी है 'शोले', असल जिंदगी में भी टूटी जय-वीरू की जोड़ी
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। निर्देशक रमेश सिप्पी की कल्ट फिल्म 'शोले' पर्दे पर कई बार रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर ये फिल्म रिलीज हो रही है। इस बार ब्लॉकबस्टर फिल्म को देशभर में 1500 स्क्रीन्स पर '4-के' वर्जन में री-रिलीज किया जाएगा।