रुद्रप्रयाग : आरसेटी प्रशिक्षण से बदली किस्मत, जखोली की महिलाओं ने खड़ा किया फुटवियर उद्योग
रुद्रप्रयाग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। पहाड़ों में कृषि, बागवानी और पशुपालन के साथ-साथ लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। इसका एक प्रेरक उदाहरण उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड स्थित जवाड़ी गांव में देखने को मिल रहा है, जहां सरस्वती देवी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से ऋण लिया और अपने गांव में फुटवियर निर्माण का लघु उद्योग स्थापित किया है।