माथे पर चांद और गले में मखाने की माला से बाबा महाकाल का शृंगार, भक्तों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे
उज्जैन, 4 जनवरी (आईएएनएस)। नववर्ष के पहले रविवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। साल का पहला रविवार होने की वजह से दूर-दूर से भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।