पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ, राहुल गांधी को नहींं दिखता : पूर्व डीजीपी एसपी वैद
जम्मू-कश्मीर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिखने वालों में जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद भी शामिल हैं। इसको लेकर एस.पी. वैद का कहना है कि चिट्ठी लिखने वाले सभी बुद्धिजीवी, हाई कोर्ट के जज, आर्मी और सुरक्षा बलों से जुड़े अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी चिंता सिर्फ देश के लिए है, किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं।