यूनियन कैबिनेट ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 को 9,857 करोड़ रुपए के खर्च के साथ दी मंजूरी
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 के तहत 9,857.85 करोड़ रुपए के खर्च के साथ लाइन 4 (खरदी–हडपसर–स्वरगेट–खड़कवासला) और लाइन 4ए (नल स्टॉप–वारजे–माणिक बाग) को मंजूरी दी। यह कदम पुणे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बढ़ावा देने में अहम होगा।