अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नीमच रेलवे स्टेशन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा, लोगों ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
नीमच, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक नीमच रेलवे स्टेशन तेजी से आधुनिक स्वरूप ले रहा है। साल 1880 में स्थापित यह स्टेशन अब अपनी विरासत को सहेजते हुए नए भारत की आधुनिकता का प्रतीक बनकर उभर रहा है। स्टेशन पुनर्विकास का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही यह क्षेत्र का प्रमुख आधुनिक स्टेशन बन जाएगा।