जयंती विशेष: झुग्गियों से स्टारडम तक, कुछ ऐसा रहा है 'मदर इंडिया' के 'बिरजू' का सफर
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई की झुग्गियों से निकलकर हिंदी सिनेमा से हॉलीवुड तक का सफर तय करना आसान नहीं, लेकिन एक बच्चे ने यह कर दिखाया। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की अमर क्लासिक 'मदर इंडिया' में छोटे 'बिरजू' का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता साजिद खान की।