दिल्ली: ईरान से लौटे भारतीयों के परिजनों और यात्रियों ने बताई जमीनी हकीकत

दिल्ली: ईरान से लौटे भारतीयों के परिजनों और यात्रियों ने बताई जमीनी हकीकत

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली एयरपोर्ट पर ईरान से लौट रहे भारतीय नागरिकों के स्वागत के लिए उनके परिजन उत्साह और राहत के साथ इंतज़ार करते नजर आए। बीते कुछ दिनों से ईरान में इंटरनेट बंद होने की खबरों ने परिवारों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अपनों की सुरक्षित वापसी ने सभी के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।

दिल्ली: ईरान से लौटे भारतीयों के परिजनों और यात्रियों ने बताई जमीनी हकीकत

January 17, 2026 9:06 AM

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली एयरपोर्ट पर ईरान से लौट रहे भारतीय नागरिकों के स्वागत के लिए उनके परिजन उत्साह और राहत के साथ इंतज़ार करते नजर आए। बीते कुछ दिनों से ईरान में इंटरनेट बंद होने की खबरों ने परिवारों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अपनों की सुरक्षित वापसी ने सभी के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।

हाथ में माइक पकड़े सड़क पर गाना गाते दिखे सुधांशु पांडेय, बोले- 'बेहद खास रहा यह मौका'

January 16, 2026 10:06 PM

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुधांशु पांडेय ने एक दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सड़क पर माइक पकड़े गाना गाते नजर आए।

एसए20: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 3 विकेट से हराया

January 17, 2026 8:49 AM

केपटाउन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शुक्रवार को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेले गए मैच में एमआई ने 3 विकेट से जीत हासिल की। सीजन के नौवें मैच में एमआई की तीसरी जीत थी।

January 16, 2026 11:32 PM

माघ मेले में किन्नर अखाड़े का पट्टाभिषेक, कई संत बने महामंडलेश्वर!

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान आस्था और सनातन परंपरा का अनोखा दृश्य देखने को मिला। संगम की रेती पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कई किन्नर संतों का विधिवत पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया। इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से आए साधु-संत और श्रद्धालु मौजूद रहे। पट्टाभिषेक का उद्देश्य सनातन धर्म को सशक्त बनाना और उसके मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना बताया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर और प्रयागराज महामंडलेश्वर ने ए.आर. रहमान के बयान और किन्नर अखाड़े में फाड़ से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।#MaghMela #Prayagraj #KinnarAkhada #Pattabhishek #MahantMandaleshwar #SanatanDharma #Sangam #ReligiousNews