माना पटेल ने अहमदाबाद में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी पर खुशी जताई, प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
अहमदाबाद, 27 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बैकस्ट्रोक ओलंपियन तैराक माना पटेल ने अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा। 20 साल के बाद भारत को यह मौका मिल रहा है।