पीएम के दौरे पर मालदा में उत्सव जैसा माहौल, जनता ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन को बताया 'गर्व का पल'
मालदा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। हजारों लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर कोच ट्रेन के उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं। आम जनता के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाया गया है।