मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से नीमच की हजारों गर्भवती महिलाओं को मिला आर्थिक संबल
नीमच, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत नीमच जिले की जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक संबल मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से गर्भावस्था और शिशु के जन्म के बाद मां और बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में 5 हजार रुपए की सहायता राशि भेजी जा रही है। योजना का लाभ पा रही महिलाएं खुश नजर आ रही हैं और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर रही हैं।