यादों में तपन, वे विद्वान जिन्होंने आर्थिक इतिहास को दिलों की धड़कनों से जोड़ा
दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। तपन राय चौधरी केवल एक इतिहासकार नहीं थे। वे एक 'टाइम-ट्रैवलर' (समय-यात्री) थे, जो कभी मुगल दरबारों के बही-खाते जांचते नजर आते, तो कभी 19वीं सदी के बंगाल के किसी मध्यमवर्गीय परिवार के ड्राइंग रूम में बैठकर उनकी प्रेम और पीड़ा की बातें सुनते।