आईपीसी ने पैरालंपिक गेम्स 2028 में 22 खेलों को किया शामिल
(30 जनवरी, 2023)
मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने लॉस एंजिल्स के लिए पैरा-बैडमिंटन, पैरा-शूटिंग, पैरा-टेबल टेनिस, पैरा-तीरंदाज, पैरा-एथलेटिक्स और पैरा-तैराकी जैसे शीर्ष खेलों सहित 22 को पैरालंपिक गेम्स 2028 में शामिल किया है।