धर्म की नगरी काशी में स्थित चमत्कारी कूप, जिसका जल पीने के लिए लगती है कतार
वाराणसी, 20 नवंबर (आईएएनएस)। धर्म की नगरी काशी अपने आप में कई रहस्यों और पौराणिक स्थलों को समेटे हुए है। ऐसे ही एक अनोखा और चमत्कारी स्थल है धनवंतरी कुआं, जो वाराणसी के महामृत्युंजय मंदिर परिसर में स्थित है। इस कुएं का पानी पीने के लिए हर दिन लंबी कतारें लगती हैं।