'पेड़ों की पाठशाला' बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का अनोखा तरीका : तरुण चुघ
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। आईआरएस अधिकारी रोहित मेहरा ने बच्चों के लिए एक बेहद अनोखी पहल 'पेड़ों की पाठशाला' शुरू की है। यह एक वीकेंड नेचर क्लासरूम है, जिसमें बच्चे किताबों के पन्नों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि पेड़ों, मिट्टी और प्रकृति के करीब जाकर सीखते हैं। इस पहल को रोहित मेहरा और उनकी पत्नी गीतांजलि मेहरा ने अपनी सोसाइटी के गार्डन से शुरू किया, जो अब दुनिया की पहली इस तरह की 'पेड़ों की पाठशाला' के रूप में पहचान बना रही है।