सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में किसानों के लिए उपलब्ध कराए रिकॉर्ड 834.64 लाख टन उर्वरक
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में देश में उर्वरकों की जरूरत लगभग 152.50 करोड़ बोरी (722.04 लाख टन) आंकी गई थी, जिसके मुकाबले सरकार ने करीब 176.79 करोड़ बोरी (834.64 लाख टन) उर्वरक उपलब्ध कराए।