एनएसएफ अधिक पारदर्शिता के लिए एथलीटों को केवल डिजीलॉकर के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी करें: खेल मंत्रालय
नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस) देश में खिलाड़ियों को योग्यता और भागीदारी प्रमाणपत्र जारी करने में अधिक पारदर्शिता और दक्षता लाने के उद्देश्य से, खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को प्रमाणपत्र जारी करने के लिए तकनीकी प्रगति डिजीलॉकर को अपनाने का निर्देश दिया है। डिजीलॉकर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल है।