बर्थडे स्पेशल: साक्षी मलिक के ऐतिहासिक '9 सेकंड', एक छोटे गांव से ओलंपिक तक का सफर
नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के रोहतक में जन्मीं साक्षी मलिक भारतीय महिला कुश्ती के इतिहास में एक अलग मुकाम रखती हैं। फोगाट परिवार पर बनी फिल्म 'दंगल' तो आप सभी ने देखी होगी। गीता-बबीता की मेहनत और उनके संघर्ष की कहानी से देश वाकिफ है, लेकिन क्या आप साक्षी मलिक की स्ट्रगल स्टोरी जानते हैं?