तानिया सचदेव बर्थडे, भारतीय शतरंज की ग्लैमर गर्ल जिनके डांसिंग स्किल्स भी लाजवाब
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। क्लासिकल डांसर, बला की खूबसूरत और चाणक्य नीति की समझ। कुदरत ने इन सभी खूबियों से तानिया सचदेव को नवाजा है, इसलिए उन्हें भारतीय शतरंज की ग्लैमर गर्ल भी कहा जाता है। मगर, ध्यान रहे देखने में जो किसी मॉडल और हीरोइन से कम नहीं लगती हैं, वो उतनी ही खतरनाक तब बन जाती हैं, जब चेस टेबल पर अपने विरोधी की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देती हैं।