एएफसीओएन के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने के कारण सालाह 3-4 सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे
लंदन, 23 जनवरी (आईएएनएस) प्रीमियर लीग के लीडर लिवरपूल ने पुष्टि की है कि अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (एएफसीओएन) में मोहम्मद सलाह की हैमस्ट्रिंग चोट पहले की सोच से कहीं अधिक गंभीर है, खिलाड़ी के एजेंट ने कहा कि मिस्र के खिलाड़ी को "21-28 दिन " के लिए बाहर किया जा सकता है।