गोवा के सीेएम प्रमोद सावंत ने कहा : 'मेरी सरकार डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर जैसे और भी टूर्नामेंटों को समर्थन देगी'
मापुसा (गोवा), 26 जनवरी (आईएएनएस)। डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा 2024 में दुनिया के शीर्ष पैडलर्स का रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मापुसा के पेड्डेम इंडोर स्टेडियम का दौरा किया और कहा कि "राज्य भविष्य में ऐसे और बड़े टूर्नामेंटों का समर्थन करेगा।"