एशिया कप से बाहर होने के बाद भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, 'यह हमारे लिए सीखने का अच्छा अनुभव था'
अल, खोर (कतर), 24 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने निराशा व्यक्त की क्योंकि उनकी योजना विफल रही, जिसके परिणामस्वरूप कतर के अल बायेत स्टेडियम में एएफसी एशिया कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में सीरिया से मंगलवार को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।