महिला एशिया प्रशांत गोल्फ के पहले दौर के बाद अवनि संयुक्त चौथे स्थान पर
पटाया, 2 फरवरी (आईएएनएस) भारत की शीर्ष एमेच्योर स्टार अवनि प्रशांत ने 4-अंडर 68 के साथ अच्छी शुरुआत की, जिससे वह 2024 महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक के पहले दौर के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गईं।