जन्मदिन विशेष : दो बेहतरीन क्रिकेटर, एक कप्तान बनने की राह पर दूसरे को टीम से बुलावे का इंतजार
नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना और कप्तानी हासिल करना, हर क्रिकेटर का सपना होता है। लेकिन, ये आसान नहीं है। कप्तानी का मौका तो चुनिंदा क्रिकेटरों को ही मिलता है। वहीं, कई क्रिकेटर अच्छी शुरुआत के बाद टीम में अपनी जगह खो देते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पुरुष क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का नाम इसी श्रेणी में आता है।