टी20 सीरीज: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी

टी20 सीरीज: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी

नागपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने बुधवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। ईशान किशन को लंबे वक्त बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, क्रिस्टियन क्लार्क को न्यूजीलैंड की टी20 टीम में डेब्यू कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम की कोशिश 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज अपने नाम करने की होगी।

यहां पिच में काफी दरारें हैं। जब पिछली बार न्यूजीलैंड ने यहां खेला, तो गेंद काफी टर्न हुई थी, लेकिन इस मुकाबले में ऐसा नहीं होगा। दरारें चौड़ी हैं, इसलिए गेंद किनारों से लगकर थोड़ी हरकत करती नजर आएगी। बुधवार को यहां ओस ज्यादा नहीं होगी।

टॉस जीतने के बाद कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट काफी अच्छा और हाई-स्कोरिंग लग रहा है। पिछला हफ्ता बेहद खास था। हर टीम जानती है कि भारत आकर जीतना कितना मुश्किल होता है, लेकिन यह एक नई सीरीज है। भारत अपने घर में एक मजबूत टीम है। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से हमारे लिए यह एक शानदार शुरुआत है। हमारी प्लेइंग इलेवन में तीन सीमर हैं। क्लार्क डेब्यू कर रहे हैं, जैमीसन और डफी भी खेल रहे हैं।"

टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करना चाहते थे, क्योंकि हमें लगा कि हमारी प्रैक्टिस के दौरान 8.30 बजे के आसपास ओस थी। हमें बोर्ड पर रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं है और हमने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस, हर्षित, बिश्नोई और कुलदीप टीम में नहीं हैं।"

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी

--आईएएनएस

आरएसजी