आरसीबी के लिए मजबूत बोली लगाने की तैयारी कर रहा हूं: अदार पूनावाला

आरसीबी के लिए मजबूत बोली लगाने की तैयारी कर रहा हूं: अदार पूनावाला

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले ये चर्चा जोरों पर है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का ऑनर बदल सकता है। इन खबरों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और मशहूर उद्योगपति अदार पूनावाला ने आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी सार्वजनिक रूप से दिखाई है।

अदार पूनावाला ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आने वाले कुछ महीनों में आरसीबी के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने की तैयारी कर रहा हूं। यह आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है।"

आईपीएल 2025 में टीम के चैंपियन बनने और सेलिब्रेशन के दौरान हुए हादसे के बाद फ्रेंचाइजी के बिकने की चर्चाएं होती रही हैं। पूर्व में भी कई बार फ्रेंचाइजी के बिकने की खबर आई है जो अब तक गलत साबित हुई है, लेकिन आरसीबी के चैंपियन बनने, टीम की फैन फॉलोइंग और हाल में हुए विवादों के बाद मालिकाना हक बदलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

जानकारी के मुताबिक पूनावाला के अलावा, विजय किरागंदूर की कंपनी होम्बले फिल्म्स भी आरसीबी को खरीदने की दौड़ में शामिल मानी जा रही है। होम्बले फिल्म्स ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की निर्माता है।

आरसीबी आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है। लगातार 17 साल निराशा झेलने के बाद आरसीबी ने 18वें सीजन (आईपीएल 2025) में पहली बार खिताब जीता। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताबी जीत का स्वाद चखा था।

खिताबी जीत के बाद चार जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम प्रबंधन, खिलाड़ी और फैंस जश्न मनाने के लिए जुटे थे। करीब तीन लाख लोग जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे, जो प्रशासन की उम्मीद से ज्यादा थी। स्टेडियम के बाहर बेकाबू हुई भीड़ की वजह से भगदड़ मची और 11 लोगों की इसमें जान चली गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इससे टीम की छवि को बड़ा झटका पहुंचा था।

--आईएएनएस

पीएके