लखनऊ, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश ने बाएं हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा को रणजी ट्रॉफी मैच में ऑलराउंडर प्रशांत वीर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। प्रशांत वीर को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन लंच से ठीक पहले फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी।
यह रणजी ट्रॉफी में 'सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट' नियम के इस्तेमाल का दूसरा मामला है, जिसे मौजूदा घरेलू सीजन से पहले लागू किया गया था।
इससे पहले, अक्टूबर 2025 में बंगाल के बल्लेबाज काजी जुनैद सैफी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल-गुजरात रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान घायल ओपनर सुदीप चटर्जी की जगह सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे। इस तरह वे नए नियम के तहत रणजी ट्रॉफी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
पहली बार इस नियम का इस्तेमाल दलीप ट्रॉफी में किया गया था, जब सौराष्ट्र के विकेटकीपर हार्विक देसाई की जगह वेस्ट जोन टीम में महाराष्ट्र के सौरभ नवाले को शामिल किया गया था।
शिवम शर्मा ने मुकाबले में अब तक 18.5 ओवर फेंके, जिसमें 66 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसमें शतकवीर विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र का कीमती विकेट भी शामिल है।
प्रशांत वीर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन फिलहाल आशंका है कि प्रशांत कम से कम तीन हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे। उनकी चोट 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता का विषय होगी, क्योंकि आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल तक उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। झारखंड ने अपनी पहली पारी 561/6 के स्कोर पर घोषित की थी। इस टीम के लिए शरणदीप सिंह ने सर्वाधिक 139 रन बनाए, जबकि कुमार कुशाग्र ने 102 रन की पारी खेली। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी नॉकआउट की दौड़ में अपनी जगह बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
--आईएएनएस
आरएसजी