भारत बनाम न्यूजीलैंड: ईशान किशन की तूफानी पारी, टी20 क्रिकेट में बना दिया रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड: ईशान किशन की तूफानी पारी, टी20 क्रिकेट में बना दिया रिकॉर्ड

रायपुर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में तूफानी पारी खेलते हुए रिकॉर्ड बना दिया। किशन ने 32 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 76 रन की पारी खेली।

पावरप्ले के दौरान ईशान किशन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। इसी के साथ ईशान नॉन-ओपनर्स के तौर पर पावरप्ले के दौरान 50 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन गए।

महज 6 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद भारत ने पावरप्ले के खेल तक 75/2 का स्कोर बना दिया। यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल रहा। इससे पहले टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 76 रन बनाए थे।

ईशान किशन ने लंबे वक्त बाद भारतीय टीम में वापसी की है। नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में किशन महज 8 रन ही बना सके थे, लेकिन अगले मुकाबले में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई है। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले किशन की यह शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए सकारात्मक संकेत हैं।

मुकाबले की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। इस टीम के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन जुटाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 26 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों के साथ 44 रन की पारी खेली।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी। इसके बाद भारत ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 48 रन से जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। अब भारत का मकसद इस मुकाबले को जीतकर 5 मुकाबलों की सीरीज में बढ़त दोगुना करना है।

--आईएएनएस

आरएसजी