चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड 194/6, जीत से 4 विकेट दूर भारत
विशाखापत्तनम, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दूसरे टेस्ट मैच में भारत इंग्लैंड पर हावी हो चुका है। चौथे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 194 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। यइंग्लिश टीम के सामने 399 रन का बड़ा लक्ष्य है, वहीं भारत को मात्र 4 विकेट और चाहिए। जबकि, 399 रन के टारगेट में इंग्लिश टीम को अब भी 205 रन की जरूरत है।