आईसीसी ने लगाई मुहर! बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी ने लगाई मुहर! बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह लेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी है।

स्कॉटलैंड अब ग्रुप-सी में इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज के साथ बांग्लादेश की जगह लेगा। यह टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अगली सबसे ऊंची रैंक वाली टी20 टीम के तौर पर आ रही है, जो टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन से चूक गई थी, जहां वे चौथे नंबर पर रही थी।

अब बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगा। इसके बाद स्कॉटलैंड अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेलेगा।

बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से रिलीज किए जाने के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने ग्रुप-स्टेज के मैच भारत से श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे स्वीकार नहीं किया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि स्वतंत्र मूल्यांकन में बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं पाया गया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, इसलिए गवर्निंग बॉडी ने माना कि इतने कम समय में बांग्लादेश के मुकाबलों का वेन्यू बदलना मुमकिन नहीं है।

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह समेत अधिकारियों ने शुक्रवार को दुबई में मीटिंग की और शनिवार को इस बड़े इवेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का आधिकारिक फैसला किया।

बयान में कहा गया, "यह फैसला आईसीसी द्वारा भारत में अपने तय मैचों की मेजबानी को लेकर बीसीबी की चिंताओं को दूर करने के लिए की गई एक लंबी प्रक्रिया के बाद लिया गया है। तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक, आईसीसी ने बीसीबी के साथ कई दौर की बातचीत की, जो पारदर्शी और रचनात्मक तरीके से हुई। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने की मीटिंग शामिल थीं।"

बयान में आगे कहा गया, "इस प्रक्रिया के हिस्से के तौर पर, आईसीसी ने बीसीबी की ओर से जताई गई चिंताओं की समीक्षा की, अंदरूनी और बाहरी विशेषज्ञों से स्वतंत्र सुरक्षा मूल्यांकन करवाए और उन पर विचार किया। फेडरल और स्टेट अरेंजमेंट्स के साथ-साथ इवेंट के लिए बेहतर और बढ़ते सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को कवर करते हुए डिटेल्ड सिक्योरिटी और ऑपरेशनल प्लान शेयर किए।"

आईसीसी के मुताबिक, "इन भरोसे को कई चरण में दोहराया गया, जिसमें आईसीसी बिजनेस कॉर्पोरेशन (आईबीसी) बोर्ड से जुड़ी चर्चाएं भी शामिल थीं। आईसीसी के मूल्यांकन से यह नतीजा निकला है कि भारत में बांग्लादेश की नेशनल टीम, अधिकारियों या सपोर्टर्स के लिए कोई भरोसेमंद या सत्यापित किया जा सकने वाला सुरक्षा खतरा नहीं था। इन नतीजों को देखते हुए, और व्यापक असर पर ध्यान से सोचने के बाद, आईसीसी ने तय किया कि निर्धारित इवेंट शेड्यूल में बदलाव करना सही नहीं है। बुधवार को एक मीटिंग के बाद, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह कन्फर्म करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था कि उनकी टीम तय समय पर भारत में हिस्सा लेगी या नहीं। अपनी तय गवर्नेंस और क्वालिफिकेशन प्रोसेस के हिसाब से रिप्लेसमेंट टीम की पहचान की है।"

--आईएएनएस

आरएसजी