बीसीबी देश में क्रिकेट की स्थिरता सुनिश्चित करे: नजमुल हुसैन शांतो

बीसीबी देश में क्रिकेट की स्थिरता सुनिश्चित करे: नजमुल हुसैन शांतो

ढाका, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से देश में क्रिकेट की निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने की सार्वजनिक अपील की है। शांतो का बयान ऐसे समय आया है, जब आगामी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर संशय बना हुआ है।

बीपीएल के एक मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शांतो ने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर, पिछले एक-दो साल में मैदान के बाहर के माहौल ने क्रिकेट को बहुत नुकसान पहुंचाया है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से मेरी अपील है कि वे एक साथ आएं, समाधान निकालें, और यह सुनिश्चित करें कि क्रिकेट चलता रहे। बेहतर प्रशासन और स्पष्ट योजना के बिना अनिश्चितता बढ़ती रहेगी, जिसका असर खिलाड़ियों और खेल दोनों पर पड़ेगा।"

शांतो ने यह भी कहा कि यदि बांग्लादेश विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाता है, तो बीसीबी को खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए एक मजबूत, सुव्यवस्थित घरेलू प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को निरंतर प्रतिस्पर्धा मिलती रहे। उन्होंने ढाका सहित घरेलू क्रिकेट के आयोजन में सुधार की मांग करते हुए कहा कि पिछले संस्करणों की तुलना में टूर्नामेंट को बेहतर और अधिक सुचारु ढंग से आयोजित किया जाना चाहिए।

ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड मुद्दों को अलग रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए शांतो ने चेतावनी दी कि प्रशासनिक टकराव बांग्लादेश क्रिकेट की प्रगति, प्रतिस्पर्धात्मकता और भविष्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मौजूदा स्थिति में उनकी अपील क्रिकेट समुदाय की उस साझा चिंता को दर्शाती है जो खेल की रफ्तार बनाए रखने के लिए जिम्मेदार नेतृत्व की मांग कर रही है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के मैच भारत से हटाकर श्रीलंका शिफ्ट किए जाने के अनुरोध को आईसीसी द्वारा न माने जाने पर विश्व कप का बहिष्कार किया है। बांग्लादेश के विश्व कप से बहिष्कार के बाद आईसीसी स्कॉटलैंड को उसकी जगह मौका दे सकता है।

इसके अलावा आईसीसी बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकता है।

--आईएएनएस

पीएके