कुंभ हादसे के लिए सीएम योगी को दोष देना गलत, लोग भी समझें अपनी जिम्मेदारी : आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण
महाकुंभ नगर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। सेवाज्ञ संथानम के आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण का मानना है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ में प्रशासन ने बहुत संयम से कार्य किया। इस मामले पर राजनीति करना ठीक नहीं है और लोगों को खुद भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा।