बिहार चुनाव : अलौली सीट पर मुद्दों की भरभार, दिलचस्प लड़ाई के आसार
पटना, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के खगड़िया जिले की अलौली (सुरक्षित) विधानसभा सीट सूबे की सियासत में अपनी खास पहचान रखती है। साल 1962 में गठित यह निर्वाचन क्षेत्र हमेशा चर्चा का केंद्र रहा है। यह सीट न केवल जातीय समीकरणों की वजह से बल्कि अपने भौगोलिक और सामाजिक मुद्दों के कारण भी सुर्खियों में है।