गंगा में डुबकी लगाई मैंने और ठंड खड़गे जी को लग गई : गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या गंगा में नहाने से गरीबी खत्म हो जाएगी? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तंज भरे लहजे में कहा कि महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाई मैंने और ठंड खड़गे जी को लग गई।