मध्य प्रदेश : जन औषधि केंद्र से जबलपुर के निवासी हो रहे लाभान्वित, केंद्र सरकार का जताया आभार
जबलपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस और गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) इन्हीं में से एक है, जिससे मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासी भी लाभान्वित हो रहे हैं।