भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता रोजगार को देगा बढ़ावा, किसानों, निर्यातकों के लिए खुलेगा संभावनाओं का द्वार: वित्त विशेषज्ञ अजय रोटी
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) दोनों देशों के आर्थिक संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है। वित्त विशेषज्ञ अजय रोटी के अनुसार यह समझौता भारतीय किसानों, निर्यातकों, रत्न एवं आभूषण उद्योग, तकनीकी पेशेवरों और रासायनिक कंपनियों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। साथ ही, यह दोनों देशों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को और मजबूत करेगा।