राघव चड्ढा को हार्वर्ड से ‘ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम’ में हिस्सा लेने का न्योता, ‘आप’ नेता बोले ' मेरा सौभाग्य'
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड केनेडी स्कूल के प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। उन्होंने यह जानकारी गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया।