भारत के 1,65,000 डाकघर 4 अगस्त तक हो जाएंगे डिजिटल, डिलीवरी में आएगी तेजी
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। देश भर में 86,000 से ज्यादा डाकघर डिजिटल हो गए हैं और इस वर्ष 4 अगस्त तक लगभग 1,65,000 डाकघरों का पूरा नेटवर्क नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो जाएगा। यह केंद्र सरकार द्वारा भारतीय डाक को एक तकनीक-संचालित, नागरिक-केंद्रित लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स प्रदाता के रूप में पुनर्स्थापित करने के लिए शुरू की गई सुधार पहल का हिस्सा है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।