'इंडिया' गठबंधन मुंबई सम्मेलन में करेगा 'चले जाओ भाजपा' का आह्वान
मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय विपक्ष 'इंडिया' की तीसरी बैठक से पहले कांग्रेस के एक शीर्ष नेता ने सोमवार को यहां कहा कि 31 अगस्त से आयोजित दो दिवसीय मुंबई सम्मेलन के दौरान गठबंधन 'चले जाओ भाजपा' का स्पष्ट आह्वान करेगा।