विवाद की जड़ें 1892 तक जाती हैं जब माना जाता था कि मद्रास को मिलती है तरजीह
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु ने 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कर्नाटक को उसकी फसलों के लिए हर दिन नदी से 24,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश देने का अनुरोध किया। शीर्ष अदालत कावेरी नदी के पानी के बंटवारे पर सदियों पुराने अंतर-राज्य विवाद की सुनवाई के लिए एक पीठ गठित करने पर सहमत हो गया।