गांधी राजपरिवार के मुकुटमणि हैं अय्यर, गांधी परिवार और घमंडिया गठबंधन के विचारों को ही रखा सामने - संबित पात्रा
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के किताब और उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मणिशंकर अय्यर गांधी राजपरिवार के मुकुटमणि हैं और उनकी किताब में जो कुछ छपा है या उन्होंने जो भी बयान दिया है, वह गांधी परिवार के ही विचार और घमंडिया गठबंधन की आत्मा है।