सपा मुखिया अखिलेश यादव को हाईकोर्ट ने दी राहत, आपराधिक मुकदमे पर रोक
प्रयागराज, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने आपराधिक मुकदमे पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार के वकील को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 3 फरवरी 2024 तय की गई है।