एक ही व्यक्ति मेयर व मंत्री के दो पदों को धारण करने पर राज्यपाल ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ने राज्य सरकार के साथ विवाद का एक और मुद्दा खड़ा कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है कि एक ही व्यक्ति, फिरहाद हकीम, एक साथ कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मेयर और राज्य नगरपालिका मामलों व शहरी विकास मंत्री के रूप में दो पदों पर कैसे रह सकते हैं। गवर्नर हाउस से राज्य सचिवालय को लिखे इस पत्र की जानकारी सोमवार सुबह सामने आई है, लेकिन राजभवन सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में राज्यपाल की ओर से रविवार रात को ही विज्ञप्ति भेज दी गई है।