बिहार विधानसभा चुनाव: गौरा बौराम में बाढ़ और पलायन प्रमुख मुद्दे, समझें सियासी समीकरण
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। दरभंगा जिले का गौरा बौराम विधानसभा बिहार की राजनीति में एक अहम स्थान रखता है। यह विधानसभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन आयोग की सिफारिश पर अस्तित्व में आया और तब से अब तक तीन चुनाव देख चुका है।