हुगली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें पीएम ने कहा कि बंगाल से टीएमसी का महा जंगलराज हटना और भाजपा का सुशासन आना बहुत जरूरी है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है, और भाजपा इसे ठीक करने का काम करेगी।
हुगली में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी घुसपैठिए मौजूद थे। एनडीए ने वहां इन घुसपैठियों को खत्म कर दिया है, और बंगाल में भी ऐसा ही किया जाएगा। हम लोगों ने परिवर्तन का काम किया है। असली परिवर्तन पीएम मोदी के नेतृत्व में आएगा। 2026 में परिवर्तन होना तय है। एसआईआर होने के बाद एक साफ-सुथरी वोटर लिस्ट आएगी।
उन्होंने बेलडांगा हिंसा पर कहा कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है, जिसे भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। बॉर्डर से सटे जिले जैसे मालदा क्षेत्र में यह प्रतिबंधित संगठन सक्रिय है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। हैरानी वाली बात यह है कि इस घटना को लेकर सीएम कहती हैं कि शुक्रवार को सब कुछ छूट है।
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी तो निवेश नहीं होगा। इंडस्ट्री लाने के लिए कानून व्यवस्था को ठीक करना होगा, और यह कार्य भाजपा ही कर सकती है।
उन्होंने नई अमृत भारत ट्रेनों पर कहा कि रोजगार मिलेगा जब भाजपा की सरकार यहां बनेगी। जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी, निवेश नहीं आएगा।
उन्होंने बेलडांगा हिंसा पर कहा कि वहां जो हुआ, उससे पता चल गया कि वोट बैंक को बचाने के लिए सीएम ममता बनर्जी कुछ भी कर सकती हैं। ऐसी लाचार मुख्यमंत्री बंगाल को नहीं चाहिए। सीएम ममता बनर्जी को संन्यास ले लेना चाहिए।
भाजपा नेता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल की स्थिति ऐसी है कि पूरा भारत जान गया है। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। टीएमसी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल खड़े कर दिए। संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। बंगाल की जनता के आशीर्वाद से टीएमसी सरकार का विसर्जन किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी की सरकार को जनता इसलिए लाई थी कि लोकतंत्र की पूर्ण प्रतिष्ठा हो, लेकिन टीएमसी सरकार में सिर्फ अत्याचार हुआ है। विकास कुछ भी नहीं हुआ।
पीएम मोदी की जनसभा में आए लोगों ने भरोसा जताया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद रोजगार और बंद हुए कारखाने फिर से चालू होंगे।
एक शख्स ने कहा कि बंगाल में इस बार बदलाव आएगा। यहां जो कारखाने बंद हैं, वे शुरू होंगे।
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि बहुत अच्छा हो रहा है, पीएम मोदी नई-नई ट्रेनें शुरू कर रहे हैं। बंगाल में ट्रैफिक जाम की समस्या है, पीएम मोदी ने जिन योजनाओं का शुभारंभ किया है, उससे बंगाल को नया पंख मिलेगा।
एक अन्य शख्स ने कहा कि टीएमसी सरकार ने सिर्फ घोटाला किया है, हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जब पश्चिम बंगाल की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी