पीएम आवास योजना के लाभार्थी बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने सिर पर छत दे दी

पीएम आवास योजना के लाभार्थी बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने सिर पर छत दे दी

वाराणसी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत वाराणसी जिले में 3294 लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है।

लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक वे कच्चे मकानों में रहने को मजबूर थे, लेकिन इस योजना की पहली किस्त से पक्के मकान का सपना साकार होने जा रहा है।

लाभार्थियों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।

लाभार्थी निशा ने बताया कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैंक खाते में सहायता राशि मिल गई है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की इस योजना से उन्हें काफी लाभ मिलेगा। अब तक सिर्फ कच्चे मकान में जीवन यापन को मजबूर थे, लेकिन अब पक्के मकान में जाने का सपना साकार हो रहा है। अगर पीएम मोदी गरीबों के लिए यह लाभकारी योजना नहीं लाते तो हम कभी भी पक्के मकान का सपना नहीं देख सकते थे। उन्होंने कहा कि कच्चे मकान में बरसात के दिनों में बहुत दिक्कतें होती थीं। हम पीएम मोदी का तहे-दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं।

लाभार्थी माया ने बताया कि हमारा घर टीन शेड का था, पूरा परिवार उसी में रहता था। पीएम मोदी की आवास योजना के तहत हमें सहायता राशि मिली है। पीएम मोदी ने हम लोगों को पक्की छत देने का काम किया है।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत जनपद वाराणसी में 3294 लाभार्थियों के खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है। सभी लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में 1 लाख रुपए भेजे गए हैं। इन सभी के पक्के आवास निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ लाभार्थियों से बात की। एक महिला ने बताया कि वे काशी से हैं और उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें भी पीएम मोदी की लाभकारी योजना का लाभ मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बैंक खाते को जांच लें, पीएम मोदी की ओर से सहायता राशि पहुंची होगी।

पीएम आवास योजना उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है जो आर्थिक तंगी की वजह से पक्के मकान का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों में खुशी की लहर है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी